Monday, August 17, 2009

अंबिकापुर में कहां ठहरें क्या खाएं



अंबिकापुर की एक और खासियत है, कम कीमत पर अच्छी सुविधाएं. यहां कम रेट में रहने,खाने और घुमने की व्यवस्था हो जाती है. अगर आप यहां सिर्फ घुमने के लिए आए हैं और आपको किसी भी तरह की फोर व्हीलर (Four Wheeler) की आवश्यकता है तो आप एक फोन पर गाड़ी मंगा सकते हैं
1- कॉम पाइंट मोटर्स, रामानुजगंज रोड
+91-9754926444
2- लक्ष्मी ट्रेवल्स, गांधीनगर

यहां ठहरने के लिए सरकारी गेस्ट हाऊस है इसके अलावा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होटल हैं. कुछ प्रमुख होटल ये हैं
1 होटल पंचशील, ब्रह्मरोड
2 होटल मयूरा, खरसिया रोड
3 होटल बसंत,खरसिया रोड
4 होटल देव,देवीगंज रोड
5 होटल बीरेन्द्र प्रभा, बस स्टैंड के पास

इसके अलावा कई रेस्टोरेंट है जहां अलग अलग तरह की डिशेश का मज़ा लिया जा सकता है. अंबिकापुर मशहूर है अपने नाश्ते और मिठाईयों की शुद्धता के लिए. यहां आएं और बिना खाए आप चले जाएं तो समझिए आपकी यात्रा अधूरी है.हिंदुस्तान के पहले साप्ताहिक अखबार चौथी दुनिया ने एक लेख में पुलिस लाईन वाले "राजेश स्वीट्स" के समोसों को भारत का सबसे अच्छा समोसा करार दिया है(पढ़िये अगस्त का पहला अंक), दो तरह की चटनी और दही के साथ.इसके अलावा मिठाईयों की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए भी ये दुकान मशहूर है. मिठाईयों के लिए कुछ और नाम हैं जैसे पंचशील स्वीट्स,राजस्थान स्वीट्स,बीकानेर स्वीट्स और रघुनाथपुर का जायसवाल स्वीट्स.

No comments:

Post a Comment